आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियां खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. मेगा ऑक्शन में लखनऊ (Lucknow) की टीम ने आईपीएल 2022 के लिए मार्क वुड (Mark Wood) को 7 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मार्क वुड को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी बात की है. आइए जानते हैं कि लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने क्या कहा है.
लखनऊ (Lucknow) की टीम ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) की एक तस्वीर शेयर की है. और कैप्शन दिया है कि मार्क वुड कितना परेशान कर सकते हैं. आगे लिखा है कि अब इसे 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दोहराएं. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में मार्क वुड के लिए टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखीं थी. लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने पाले में कर लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोहित और बुमराह की जोड़ी करेगी कमाल, मुंबई ने कही ये बात
आईपीएल (IPL) मार्क वुड (Mark Wood) एक मुकाबला खेले हैं. आईपीएल में मार्क वुड को कोई विकेट नहीं मिला है. टी20 (T20) की बात करें तो 19 मुकाबले में मार्क वुड 26 विकेट लेने में सफल हुए हैं. देखना है कि आईपीएल 2022 में मार्क वुड लखनऊ (Lucknow) की टीम के लिए कैसी गेंदबाजी करते हैं.