आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीम संतुलित करने में जुट गई हैं. आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स नई टीम जुड़ी है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 के लिए टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी है. आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल 2022 के लिए केएल राहुल किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए लखनऊ की टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को रिटेन किया था. जबकि 18 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन नें खरीदा था. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता हासिल की है. उम्मीद है कि ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लखनऊ की टीम ने मेंटार के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जिम्मेदारी दी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: Gujarat Titans ने लांच किया 'अमदावद दुरंतो एक्सप्रेस'
आईपीएल 2022 में ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडेय, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान.