Advertisment

IPL 2022: BCCI और महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, स्टेडियम में आईपीएल का मजा ले सकेंगे दर्शक; लेकिन...

स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिलेगी, लेकिन शर्त ये है कि वो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड (Full-vaccinated spectators allowed in IPL 2022) हों.

author-image
Shravan Shukla
New Update
IPL 2022

आईपीएल के दौरान दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम( Photo Credit : File/BCCI)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसके लीग मैच मुंबई और पुणे में ही खेले जाएंगे. कोरोना वायरस की वजह से ये फैसला लिया गया था. अभी तक आईपीएल के सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाने थे, लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री की मंजूरी दे दी है. सरकार ने कहा है कि स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिलेगी, लेकिन शर्त ये है कि वो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड (Full-vaccinated spectators allowed in IPL 2022) हों.

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया है कि कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं, ऐसे में समय आ गया है जब हम वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को स्टेडियम की क्षमता का 25 फीसदी भरने की अनुमति दें. इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों ने बीसीसीआई (BCCI) और मुंबई क्रिकेट एसो (MCA) के साथ बैठक की. बैठक में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे शामिल रहें. इस बैठक में एमसीए चीफ विजय पाटिल और एपेक्स काउंसिल मेंबर अजिंक्या नईक, अभय हदप (Abhay Hadap) और कोषाध्यक्ष जगदीश अचरेकर भी मौजूद रहे.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे (Maharashtra Government Minister Aaditya Thackeray) ने ट्विटर पर भी इस बैठक के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही राज्य के उप मुख्यमंत्री पुणे में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

बता दें कि पुणे और मुंबई में आईपीएल (IPL 2022) के सभी लीग मैच होने हैं. इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेल रही हैं. लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचायजी के शामिल होने के बाद अब 10 टीमों को 2 ग्रुपों में बांट दिया गया है. आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा मुंबई के उपनगरीय एमसीए के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex) एमसीए के थाणे स्थित डॉ डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ग्राउंड (Dr DY Patil University ground) उसके साथ सीसीआई के ग्राउंड और घनसोली के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क ग्राउंड (Reliance Corporate Park ground) को प्रैक्टिस ग्राउंड के तौर पर चुना गया है. 

8 मार्च से खिलाड़ियों का आना शुरू

जानकारी के मुताबिक, 8 मार्च से आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का मुंबई-पुणे आना शुरू हो जाएगा. उन्हें मुंबई में आने से 48 घंटों के अंदर का आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट दिखाना होगा. इसके अलावा उन्हें 3-5 दिनों का क्वारंटीन पीरियड भी बिताना होगा. उसके बाद ही उन्हें अपनी टीमों के बायो-बबल्स में एंट्री मिल पाएगी. आईसोलेशन पीरियड में उनके तीन बार आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की जाएगी. इनमें निगेटिव आने पर ही उन्हें बायो-बबल में एंट्री मिलेगी. 

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने दी दर्शकों के मैच देखने की इजाजत
  • स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी हिस्से में होंगे दर्शक
  • मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे IPL 2022 के लीग मुकाबले
ipl-news bcci ipl-2022 ipl live match rt pcr test IPL in Mumbai IPL in Pune Maharashtra Government Minister Aaditya Thackeray IPL live Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment