Advertisment

IPL 2022: MS Dhoni ने छोड़ी कप्तानी,Ravindra Jadeja बने CSK के कप्तान

IPL 2022: MS Dhoni ने छोड़ी कप्तानी, रविंद्र जडेजा बने चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Dhoni and jadeja

महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा( Photo Credit : chennaisuperkings)

Advertisment

दुनिया के महानतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी छोड़ दी है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल की 4 बार चैंपियन रही है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तान के तौर पर आगे बढ़ाया है. बता दें कि इस बात के कयास तभी लगने शुरु हो गए थे, जब सीएसके (CSK) ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में धोनी को दूसरे नंबर पर रिटेन किया था और रविंद्र जडेजा को पहले नंबर पर. सीएसके ने जडेजा को 16 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था. 

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी खुद सीएसके ने फैन्स को दी. ये महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए बड़े झटके की तरह है. महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके के फैन्स चाहते थे कि धोनी आखिरी बार जब सीएसके (CSK) के लिए खेलने उतरे तो चैंपियनशिप ट्रॉफी (Championship Trophy) के साथ ही मैदान से बाहर जाएं. दरअसल, उनके लिए सीएसके की कप्तानी का मतलब ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) था. बहरहाल, अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीएसके के नए कप्तान बन चुके हैं. रविंद्र जडेजा लंबे समय से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और सीएसके के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, दर्शकों को ये होंगे फायदे

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीएसके नए कप्तान के तौर पर आपको दिखाई देंगे. जडेजा के आईपीएल सफर की बात करें तो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के आईपीएल करियर (IPL career) की बात करें तो आईपीएल (IPL) में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल के 200 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27.11 की औसत से 2386 रन निकला है. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दो फिफ्टी भी लगाई हैं. बात करें गेंदबाजी की तो रविंद्र जडेजा ने इतने ही मैचों में 127 विकेट भी झटके हैं. एक मैच में 16 रन देकर 5 विकेट जडेजा का बेस्ट प्रदर्शन रहा है. अब देखना है कि रविंद्र जडेजा अपनी कप्तानी में सीएसके को कितना आगे ले जा पाते हैं. 

ipl-2022 csk chennai-super-kings. mahendra-singh-dhoni Ravindra Jadeja चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी सीएसके रविंद्र जडेजा Indian Primier league
Advertisment
Advertisment