आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 48वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम साढे सात बजे से है. आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जबकि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली पंजाब की बात करें तो पंजाब को लीग में बने रहना है तो आज का मुकाबला जीतना जरुरी है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) अब तक 9 मुकाबला खेल चुकी है. इस दौरान गुजरात की टीम 8 मुकाबला जीतने में सफल हुई है. जबकि 1 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 16 अंक के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. जबकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स अब तक 9 मुकाबला खेल चुकी है, इस दौरान टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: शानदार बल्लेबाजी के बाद गायकवाड़ की ललकार, CSK हुई खुश
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बने रहना है, तो हर हाल में आज का मुकाबला जीतना होगा. क्योंकि पंजाब को आठवें पायदान से ऊपर जाना होगा, तभी टीम लीग में बनी रह सकती है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) को न सिर्फ कप्तानी बल्कि शानदार बल्लेबाजी भी करनी होगी.