IPL 2022 News : आईपीएल 2022 को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं. आईपीएल की आठ टीमें अपनी पसंद के कुछ खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं. अब जो खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं, उनमें से कोई भी छह खिलाड़ी नई टीमें खरीद सकती हैं. ये सारा काम मेगा ऑक्शन से पहले होगा. लखनऊ और अहमदाबाद को बीसीसीआई ने छूट दी है कि वे कोई भी तीन खिलाड़ी अपने पाले में कर सकती हैं. इसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी हो सकता है. वहीं अगर टीमें चाहें तो एक अनकैप्ड प्लेयर भी खरीद सकती हैं. हालांकि अभी तक अहमदाबाद की टीम को बीसीसीआई की ओर से लैटर ऑफ इंटेंट नहीं मिला है, इसलिए अहमदाबाद के साथ ही लखनऊ की टीम भी नए खिलाड़ियों को नहीं खरीद पा रही हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों से बात जरूर चल रही है, जैसे ही बीसीसीआई की ओर से हरी झंडी मिलेगी, नाम भी सामने आ ही जाएंगे. इस बीच आईपीएल की सभी दस टीमों की नजरें तीन बड़े टूर्नामेंट पर लगी हुई हैं, क्योंकि इन्हीं में से खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में आएंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : KKR ने किया इस खिलाड़ी को रिटेन, 6 गेंद 34 रन
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर अभी तक बीसीसीआई ने कोई भी तारीख तय नहीं की है. हालांकि माना यही जा रहा है कि अगले साल यानी जनवरी के दूसरे हफ्ते में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है. इस बीच भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खत्म हो चुकी है और अब विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है. इसमें भारत के इंटरनेशनल खिलाड़ी और कुछ नए खिलाड़ी खेल रहे हैं. कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम और चमका रहे हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बीबीएल यानी बिग बैश लीग खेली जा रही है. इसमें दुनिया के बड़े बड़े खिलाड़ी अपना खेल दिखा रहे हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रिटेन किए गए हैं वहीं ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है. वहीं श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग चल रहा है. ये टूर्नामेंट अभी नया है, इसलिए बहुत ज्यादा बड़े बड़े खिलाड़ी तो इसमें नहीं हैं, लेकिन फिर भी कई खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब आईपीएल की दस टीमों के मैनेजमेंट की नजर इन तीनों टूर्नामेंट पर हैं. जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा, वो कई टीमों के राडार पर आने वाला है.
यह भी पढ़ें : Katrina Kaif Wedding : दो मिनट बात करना जिंदगी का खास लम्हा, अब बनेगी कोहली की पड़ोसन
आईपीएल में इस बार मेगा ऑक्शन होना है. इसलिए कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं और वे फिर से मेगा ऑक्शन में आएंगे. सभी टीमों को मेगा ऑक्शन के बाद कम से कम 18 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 24 खिलाड़ी अपने स्क्वायड में शामिल करने होंगे. यानी मेगा ऑक्शन में अच्छी खासी संख्या में खिलाड़ियों की जरूरत होगी और उनकी खरीदारी भी होगी. टीमों का मैनेजमेंट इस वक्त ये तय करने में लगा है कि मेगा ऑक्शन में वे किन खिलाड़ियों को अपने पाले में करेंगी, उसके लिए कितनी कीमत खर्च की जा सकती हैं, ये बजट भी तय किया जा रहा है. बीसीसीआई ने सभी टीमों के पर्स के लिए 90 करोड़ रुपये की रकम तय की है, इसी में पूरी खरीदारी करनी है. ऐसे में अभी जो तीन टूर्नामेंट चल रहे हैं, उन पर नजर है, लेकिन मेगा ऑक्शन में जब खिलाड़ियों का नाम पुकारा जाएगा तो काफी मजा आने वाला है.
Source : Sports Desk