IPL 2022 Mega Auction and Ahemdabad Team: आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन की संभावित तारीख 7 और 8 फरवरी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 7 और 8 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने वाले हैं. बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों का भी हवाला दिया जा रहा है. बेशक बीसीसीआई ने ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है लेकिन इस खबर से अहमदाबाद की टीम ( Ahemdabad Team) सकते में आ गई होगी. लखनऊ की टीम (Lucknow Team) जहां बेसब्री से ऑक्शन का इंतजार कर रही है, वहीं अहमदाबाद की टीम अधर में फंसी है.
इसे भी पढ़ेंः केएल राहुल, हार्दिक पांड्या या ईशान किशन, किसी पर भी बड़ी बोली लगाने में ये मुश्किल, डर गईं टीमें
दरअसल, लखनऊ की टीम (Lucknow Team) को लेटर ऑफ इंटेट मिल चुका है लेकिन अहमदाबाद की टीम ( Ahemdabad Team) को लेटर ऑफ इंटेट नहीं मिला है. लेटर ऑफ इंटेट के बिना अहमदाबाद की टीम आईपीएल में भाग नहीं ले सकती. अभी तक ये माना जा रहा था कि जब तक अहमदाबाद को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिल जाता तब तक बीसीसीआई आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन और आईपीएल 2022 शेड्यूल के बारे में कोई ऐलान नहीं करेगी. लेकिन अब मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की खबरों से अहमदाबाद में बेचैनी हो सकती है क्योंकि सबसे बड़ा सवाल होगा कि बाकी टीमें तो आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रणनीति बना लेंगी पर जब तक यह स्पष्ट नहीं होगा कि अहमदाबाद को लेटर ऑफ इंटेट मिलेगा या नहीं तब तक अहमदाबाद कोई रणनीति नहीं बना सकती.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction : फरवरी में इस तारीख होगी IPL खिलाड़ियों की नीलामी
यदि अहमदाबाद को लेटर ऑफ इंटेट नहीं दिया गया तो वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भाग नहीं ले सकेगी. अहमदाबाद की टीम ( Ahemdabad Team) सीवीसी कैपिटल्स ने खरीदी थी. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि सीवीसी कैपिटल्स से टीम का मलिकाना हक लेकर दूसरा सबसे बड़ा टेंडर डालने वाली कंपनी को भी दिया जा सकता है या फिर नौ टीमों का आईपीएल हो सकता है. ऐसे में अहमदाबाद की टीम का मालिकाना हक रखने वाली सीवीसी कैपिटल्स अगर-मगर में फंसी होगी. हालांकि सीवीसी कैपिटल्स के लिए ये राहत की बात होगी कि अभी तक बीसीसीआई ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है, जिससे इन ऑक्शन के बारे में पूरी तरह पुष्टि नहीं की जा सकती.