IPL 2022 Mega Auction: कल नहीं बिके थे मिलर, आज पैसों की बारिश

आज डेविड मिलर पर गुजारत टाइटंस ने जमकर पैसा लुटा दिया है. टी20 के लिहाज से डेविड मिलर को किलर मिलर भी कहा जाता है. इसके बाद भी कल किसी ने भी मिलर पर दांव नहीं लगाया. 

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
David Miller

David Miller( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. डेविड मिलर को कल के दिन कोई खरीददार नहीं मिला था. मेगा ऑक्शन के पहले ही दिन डेविड मिलर का नाम नीलामी के लिए आया था. लेकिन कल डेविड मिलर को कोई खरीददार नहीं मिला था. लेकिन आज डेविड मिलर पर गुजारत टाइटंस ने जमकर पैसा लुटा दिया है. टी20 के लिहाज से डेविड मिलर को किलर मिलर भी कहा जाता है. इसके बाद भी कल किसी ने भी मिलर पर दांव नहीं लगाया. 

आईपीएल 2021 में डेविड मिलर ने राजस्थान की टीम से खेलते हुए 9 मुकाबलों की 8 पारियों में सिर्फ 124 रन ही बना पाए थे. आईपीएल 2021 में डेविड मिलर के बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला था. यही वजह थी कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने डेविड मिलर को आईपीएल 2022 के लिए रिलीज कर दिया था. 

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2022 : मुंबई ने खेला जबरदस्त दांव, अब करेगी धमाल

डेविड मिलर के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो आईपीएल के 89 मुकाबलों की 82 पारियों में डेविड मिलर के बल्ले से 1947 रन निकले हैं. आईपीएल में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डेविड मिलर का भी नाम शामिल है. आईपीएल में मिलर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 101 हैं. वहीं अर्धशतक की बात करें तो आईपीएल में मिलर के बल्ले से 11 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. 

Advertisment
Advertisment
Advertisment