IPL 2022 Mega Auction: अगर ये बात टीमों को पता चली तो कोई नहीं लगाएगा बड़ी बोली 

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में बड़ी-बड़ी बोलियों का इंतजार है लेकिन अगर एक चीज पर टीमों ने ध्यान दिया तो बड़ी बोली लगाने से बचेंगी. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
ipl 2022 mega auction

ipl 2022 mega auction( Photo Credit : tweeter )

Advertisment

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, कयासों का दौर तेज होता जा रहा है. आईपीएल प्रेमी इस बात का अंदाजा लगाने में लगे हैं कि इस बार सबसे बड़ी बोली किस खिलाड़ी पर लगेगी. हालांकि इससे पहले ही लखनऊ की टीम ने केएल राहुल से 17 करोड़ रुपये में कॉंट्रैक्ट कर लिया है. वहीं, सीएसके ने रविंद्र जडेजा को और मुंबई इंडियंस ने विराट कोहली को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.  दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अब तमाम निगाहें इस बात पर लगी हैं कि क्या किसी खिलाड़ी पर 17 करोड़ रुपये से ज्यादा बोली लगती है या नहीं. वैसे पिछले आईपीएल यानी आईपीएल 2021 में विराट कोहली को आरसीबी ने ड्राफ्ट में 17 करोड़ रुपये दिए थे हालांकि ऑक्शन टेबल पर सबसे ज्यादा बोली दक्षिण अफ्रीकी क्रिस मौरिस पर 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगी थी, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी बोली थी. अब इस बार कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ेगा या नहीं, इस बात पर तमाम निगाहें लगी हैं. हालांकि अगर टीमें एक चीज पर नजर डालेंगी तो बड़ी बोली लगाने में डरेंगी. यह चीज है सबसे महंगे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: ये काम नहीं किया तो मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगा पाएंगी टीमें 

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करें तो पिछली बार यानी आईपीएल 2021 में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्रिस मौरिस पर 16.25 करोड़ की बोली लगी, जो सबसे ज्यादा थी लेकिन हालांकि पूरे सीजन में वह 67 रन  ही बना सके. विकेट जरूर 11 मैचों में 16 विकेट लिए लेकिन जो उम्मीदें उनके बल्ले से थीं, वो पूरी नहीं हुईं. इससे पहले आईपीएल 2020 में कोलकाता ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. पैट कमिंस इस सीजन में 14 मैचों में 12 विकेट ले सके. आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने 2019 में भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को और पंजाब किंग्स ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये दोनों उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. जयदेव उनादकट 11 मैचों में 10 विकेट ही ले सके जबकि वरुण चक्रवर्ती सिर्फ एक मैच ही खेल सके. आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 196  रन हीबनाए और 8 विकेट लिए. आईपीएल 2017 में भी  राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स ने बेन स्टोक्स को ही 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा. स्टोक्स ने कुल 316 रन बनाए और 12 मैचों में 12 विकेट भी लिए. इस हिसाब से देखें तो साल 2017 में सबसे महंगे खिलाड़ी का  प्रदर्शन जरूर उम्मीद के मुताबिक रहा लेकिन उससे बाद जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लगी, वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. इससे पहले आईपीएल 2015 में भी दिल्ली डेयरडेविल्स ने धाकड़ आलराउंडर रहे युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि वह  14 मैचों में 248 रन ही बना सके थे. इन आंकड़ों पर अगर टीमें ध्यान देंगी तो निश्चित रूप से बड़ी बोली लगाने से पहले कई बार सोचेंगी. 

ipl-2022 ipl-2022-mega-auction punjab-kings IPL Latest News Varun Chakaravarthy IPL 2022 Auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment