आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) खत्म हो गया है. आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने कुल 203 खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें 66 विदेशी खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए गए. सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने इन खिलाड़ियों पर 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए. हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जिनपर आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में टीमें जमकर पैसों की बारिश की हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.
ईशान किशन (Ishan Kishan): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. आईपीएल 2022 के लिए ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं.
दीपक चाहर (Deepak Chahar): आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर दीपक चाहर अपनी टीम में शामिल किया है. दीपक चाहर को खरीदने के लिए चेन्नई को काफी टीमों से लड़ाई लड़नी पड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: मुंबई इंडियंस के हुए तेंदुलकर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर श्रेयस अय्यर को खरीदा है. कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया है.