IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तारीख नजदीक आ रही है. संभावना जताई जा रही है कि 12-13 फरवरी (12-13 February) को मेगा ऑक्शन हो सकते हैं. मेगा ऑक्शन से पहले ही लखनऊ की टीम (Lucknow Team) और अहमदाबाद की टीम (Ahmedabad Team) तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. लंबे समय से आईपीएल प्रेमी इंतजार कर रहे थे कि कब इन लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों की लिस्ट सामने आती है. अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अहमदाबाद को लेटर ऑफ इंटेंट मिलने जा रहा है और लखनऊ-अहमदाबाद की तीनों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. इस में लखनऊ की टीम में सबसे प्रमुख नाम केएल राहुल (KL Rahul) का है. रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल को 18 से 20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वह अभी तक के आईपीएल इतिहास में वह सबसे ऊंची कीमत पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं लेकिन इस मामले में एक पेंच है.
इसे भी पढ़ेंः ये है IPL का सबसे 'लकी खिलाड़ी', जिस टीम से जुड़ा उसे जिताया
मीडिया रिपोर्ट्स में यह तो दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ की टीम सबसे ऊंची कीमत दे सकती है लेकिन यहां अहम सवाल है कि अहमदाबाद का मामला भी अब क्लीयर है. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि श्रेयस अय्यर, डेविड वार्नर और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अहमदाबाद से जुड़ने जा रहे हैं. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं है कि इनमें से कोई खिलाड़ी केएल राहुल से ज्यादा कीमत ले जाए क्योंकि अहमदाबाद की टीम भी अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा कीमत देना चाहेगी.
इसे भी पढ़ेंः 'सौरव गांगुली को बयान देने का अधिकार नहीं'
एक पहलू ये भी- अगर अहमदाबाद ने मान लेते हैं कि केएल राहुल जितनी कीमत नहीं भी दी खिलाड़ियों को तो भी एक संभावना और है कि कोई खिलाड़ी केएल राहुल से ज्यादा कीमत ले जाए. दरअसल, केएल राहुल की कुछ भी कीमत हो, अगर लखनऊ उन्हें रिटेन करती है तो बाद में मेगा ऑक्शन में भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी आएंगे. मेगा ऑक्शन में कई बड़े-बड़े नाम होंगे जिनके लिए टीमें बड़ी-बड़ी बोली लगा सकती हैं. ध्यान देने की बात ये है कि पिछले आईपीएल यानी आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये और इससे पहले पैट कमिंस, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भयंकर बोली लग चुकी है. ऐसे में अगर मेगा ऑक्शन में केएल राहुल से ज्यादा बोली किसी पर लग जाए तो आश्चर्य की बात नहीं होगी. सबसे बड़ी बात इस बार आईपीएल टीमों के पर्स में रुपये भी ज्यादा हैं.
अभी तक सभी के पर्स में 85 करोड़ रुपये होते थे लेकिन अब 90 करोड़ रुपये होंगे. इसमें कुछ पैसे टीमों ने रिटेंशन पर खर्च किए हैं लेकिन पंजाब, राजस्थान, बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमों ने चार से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, ऐसे में इन टीमों के पर्स में काफी पैसे भी हैं. इस स्थिति में ये किसी भी खिलाड़ी पर अगर 18 से 21 करोड़ रुपये तक बोली लगा दें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. ऐसी स्थिति में कोई खिलाड़ी केएल राहुल या अन्य खिलाड़ियों जिन्हें ड्रॉफ्ट में बड़ी रकम मिलेगी, उसे पीछे छोड़ सकते हैं.