आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होने में बस दो दिन ही बचे हैं. सभी फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपनी रणनीति बना चुकी हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी. आईपीएल 2022 के लिए केकेआर ने चार खिलाड़िय़ों को रिटेन किया है. केकेआर ने आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण को रिटेन किया है. आइये जानते हैं कि मेगा ऑक्शन में केकेआर किन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी.
जिस तरह से आईपीएल 2021 में केकेआर ने केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के तौर पर एक सलामी बल्लेबाज को रिटेन किया है. अब केकेआर को वेंकटेश अय्यर के जोड़ीदार की जरुरत है. केकेआर सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डी कॉक, फॉफ डुप्लेसिस, देवदत्त पडिक्कल, जॉनी वेयरस्टो, जेसन रॉय और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.
आईपीएल 2022 के लिए केकेआर मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, श्रीकर भरत, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, निकोलय पूरन, श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में खरीदने की पूरी कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें: IPL Auction: RCB का इन खिलाड़ियों से डील पक्का! जानें कौन होगा शामिल
इसके साथ बेंदबाजी आक्रमण के लिए केकेआर पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट में से कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी.