आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब हो गई है. आईपीएल 2021 को नीलामी में भी मुंबई ने इस ऑलराउंडर को बेस प्राइस में खरीदा था. ऑक्शन पूल में जैसे ही अर्जुन तेंदुलकर के नाम का ऐलान हुआ वैसे ही मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी (Akash Ambani) बोली शुरू कर दी.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बाद गुजरात टाइटंस (Gujraj Titans) ने अगली बोली लगाई तो मुंबई ने फिर दांव चल दिया. इस पर गुजरात का खेमा कुछ देर सोचता रहा और फिर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया. इस पर बोली फाइनल होते ही ऑक्शन हॉल में ठहाके लगने लगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: कल नहीं बिके थे मिलर, आज पैसों की बारिश
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) तेज गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी करने में भी माहिर खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2021 में जब नीलामी हुई थी तो आखिरी नाम अर्जुन का था. पहली बार आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में शामिल हुए अर्जुन को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर एक भी मैच नहीं खेल पाए और चोटिल होने की वजह से बीच में ही उन्हें टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा.