आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होने में बस दो दिन ही बचे हैं. सभी फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपनी रणनीति बना चुकी हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि राजस्थान रॉयल्स मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी. आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने तीन खिलाड़िय़ों को रिटेन किया है. आरआर ने संजू सैमसन, जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. आइये जानते हैं कि मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.
मेगा ऑक्शन से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि आईपीएल 2022 के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन उनकी टीम लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अगले पांच साल वर्षों के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत आधार बनाना चाहते हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ये सभी खिलाड़ी सलामी बल्लेबाजी के साथ ही मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. यशस्वी जायसवाल को छोड़ दें तो संजू सैमसन और जोश बटलर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. टीम को मध्यक्रम में कुछ और खिलाड़ियों की और जरुरत है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम मध्यक्रम के लिए सुरेश रैना, श्रीकर भरत, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, सरफराज खान, शिमरोन हेटमायर, विजय शंकर, मनीष पांडेय जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: KKR की टीम में इन खिलाड़ियों का शामिल होना तय!
जबकि गेंदबाजी की बात करें तो आरआर की टीम ट्रेंट बोल्ट, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगि़डी, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल जैसे दिग्गज गेंजबाजों को टारगेट कर खरीदने की पूरी कोशिश करेगी. आरआर की टीम किसी भी गेंदबाज को रिटेन नहीं की है. ऐसे में टीम इन खिलाड़ियों को खरीदकर गेंदबाजी मजबूत करेगी.