IPL 2022 Retention Rules : आईपीएल 2022 के लिए आठ टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ जाएगी. इसी के साथ तय हो जाएगा कि कौन कौन से खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं और कौन से रिलीज हो गए हैं. बीसीसीआई ने कहा है कि आठ टीमें अपने चार चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आज कुछ टीमें चार से कम खिलाड़ी भी रिटेन कर सकती हैं, बाकी सभी खिलाड़ी अपने आप रिलीज मान लिए जाएंगे. रिटेंशन के बाद जो खिलाड़ी रिलीज होंगे, उन्हें एक बार फिर मेगा ऑक्शन में जाना होगा और जो टीम ज्यादा बोली लगाएगी खिलाड़ी उसी के साथ खेलेगा. आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि आज ही तय हो जाएगा कि कौन सी टीम मेगा ऑक्शन में कितने पैसे लेकर जाएगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Retention Update : इस दिन जारी होगी रिटेंशन लिस्ट, बदल गया है वक्त
बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों के पर्स का भी ऐलान कर दिया है. इस बार सभी टीमों के पास 90 करोड़ रुपये होंगे, जो पहले 85 करोड़ रुपये था. टीमें जितने भी खिलाड़ी आज रिटेन करेंगी, उसी हिसाब से उनकी रकम कम हो जाएगी. बीसीसीआई ने तय किया है कि जो टीम चार खिलाड़ी रिटेन करेगी, उसके पर्स से 42 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे. जो टीम तीन खिलाड़ी रिटने करेगी, उसके पर्स से कुल 33 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे. जो टीम दो खिलाड़ी रिटेन करेगी, उसके पर्स से 24 करोड़ रु़पये काटे जाएंगे, वहीं जो टीम केवल एक ही खिलाड़ी रिटेन करेगी, उसके पर्स से 14 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे. आईपीएल में जो खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे, उन्हें कम से कम छह करोड़ रुपये देने होंगे, ये कैप्ड प्लेयर के लिए हैं, वहीं जो अनकैप्ड प्लेयर हैं, उनके लिए चार करोड़ रुपये देने होंगे. कटी हुई राशि के बाद जो रकम बचेगी, वही पैसे लेकर टीमें आईपीएल के ऑक्शन में जाएंगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : एमएस धोनी नहीं चाहते कि ऐसा हो, क्योंकि CSK के लिए पूरा सीजन....
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वायड में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए, वहीं टीमें अधिक से अधिक 24 से 25 खिलाड़ी भी अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं. इसके लिए टीमों के पास छूट होगी. कुछ टीमें हो सकता है कि 20 खिलाड़ी खरीदें. इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि जो टीमें ज्यादा खिलाड़ी अपने पाले में शामिल कर लेती हैं, कई बार कुछ खिलाड़ियों को एक भी मैच खेलने का मौका ही नहीं मिल पता, वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि ज्यादा खिलाड़ी होने पर आप अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा खिलाड़ी बदलते रहते हैं, इसलिए टीम को इसका नुकसान भी होता है. देखना होगा कि कौन सी टीम कितने खिलाड़ी रिटेन करती है और कितने पैसे लेकर मेगा ऑक्शन के मंच पर जाती है.
Source : Pankaj Mishra