आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारियां तेज हो गई हैं. क्योंकि अब बस गिनती के दिन बचे हैं. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपने-अपने समीकरण बैठा रही हैं. खिलाड़ी भी मेगा ऑक्शन की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल (IPL) में इस बार दो नई टीमें जुड़ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आने वाले वक्त में आईपीएल लीग में मैचों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है. आइये जानते हैं क्या है मामला.
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) टी20 लीग में 2023 में 74 मैच, 2024 और 2025 में 84-84 मैच जबकि 2026 और 2027 में 94-94 मैच आयोजित करने पर विचार कर रहा है. जबकि आईपीएल 2021 में कुल 60 मुकाबले हुए थे. आईपीएल 2021 के मुकाबले अब मैचों की संख्या तकरीबन डेढ़ गुना से भी अधिक हो जाएगी. आईपीएल लीग में मैचों की संख्या बढ़ने से बीसीसीआई को मीडिया राइट्स से भी बड़ी कमाई होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: MI के सवाल पर हरभजन सिंह ने दिया जवाब, जानें क्या है मामला
आईपीएल (IPL) 2018 से 2022 की बात करें तो स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ रुपए में आईपीएल के राइट्स खरीदे थे. जबकि इस बार कई और दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीमों का पर्स 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) टीमों का पर्स जितना भी बढ़ाएगी खिलाड़ियों को भी उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. मैचों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी फायदा होगा और आईपीएल में रोमांच भी बढ़ेगा.