आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में आज खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. आईपीएल फ्रेंचाइजियां कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए एक दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई दी. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता हासिल की है. आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन कल भी होना है. क्योंकि आज सारे खिलाड़ियों पर बोली नहीं लग पाई है. आइये जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किन बड़े खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता पाई है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने वाशिंगटन सुंदर को 8 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदने में सफलता पाई है. वहीं टीम निकोलस पूरन को भी 10 करोड़ 75 लाख में अपनी टीम में शामिल की है. टी नटराजन को एसआरएच ने 4 करोड़ में खरीदा है. भुवनेश्वर कुमार को एसआरएच ने 4 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है. इसके अलावा एसआरएच ने प्रियम गर्ग को 20 लाख रुपए में और अभिषेक शर्मा को 6 करोड़ 50 लाख रुपए में शामिल करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
आईपीएल 2022 के लिए एसआरएच ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. एसआरएच ने केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को अपनी टीम में शामिल कर लिया था. एसआरएच जिस तरह से खिलाड़ियों को आज खरीदी है, आईपीएल 2022 में मजबूत टीम बनती दिख रही है.