Advertisment

IPL 2022 :2021 के जैसे ये 5 खिलाड़ी आईपीएल 2022 में भी करेंगे धमाल

IPL 2022 : ये 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज, जो 2022 के आईपीएल में 2021 के जैसे धमाल मचाएंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2022 these player will continue best form

ipl 2022 these player will continue best form( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए टीमें तैयार हो रही हैं. अपनी-अपनी प्लानिंग बना रही हैं. विचार मंथन चल रहा है कि किस खिलाड़ी के लिए मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में अपनी जेब ढीली की जाए. आज हम आपको ऐसे 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल 2021 में तो धूम मचाई साथ ही आईपीएल 2022 के लिए किसी भी टीम की तरफ से खेलते हुए धमाल मचाने को तैयार रहेंगे. यानी फॉर्म का इस्तेमाल पिछले सीजन के जैसे आने वाले सीजन में भी करेंगे.

ऋतुराज गायकवाड़

शुरुआत करते हैं बल्लेबाजों से. सबसे पहले नाम आता है ऋतुराज गायकवाड़ का. ऋतुराज चेन्नई के स्टार बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. आंकड़ों की बात करें तो 16 मैचों में 635 रन अपने नाम किए हैं. जिसमें 64 चौक्कों के साथ 23 छक्के इनके बल्ले से निकले हैं. उम्मींद है कि अपनी इस फॉर्म को ऐसे ही आईपीएल 2022 में जारी रखेंगे.

डु प्लेसिस

इनके बाद एक और चेन्नई के ही खिलाड़ी का नाम है. हम बात कर रहे हैं डु प्लेसिस की. डु प्लेसिस आईपीएल 2021 में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. 16 मैचों में इनके बल्ले से 633 रन निकले. साथ ही 60 चौक्के और 23 छक्के डु प्लेसिस ने जड़े थे.

केएल राहुल

डु प्लेसिस के बाद हमारे तीसरे और आखिरी बल्लेबाज हैं केएल राहुल. फैंस केएल राहुल को कमाल लाजबाब राहुल बुलाते हैं. राहुल का खेलना का अंदाज ही निराला है. आईपीएल के पिछले कुछ सीजनों से राहुल धमाल मचाते आ रहे हैं. बात करें आईपीएल 2021 की तो राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बनाए थे, जिसमें 48 चौक्के और 30 छक्के शामिल हैं. 

बल्लेबाजों के बाद बात करते हैं गेंदबाजों की. इससे पहले आपको कुछ आंकड़े बता देते हैं. आईपीएल 2021 में 716 विकेट गिरे, जिसमें 203 विकेट स्पिनर्स ने और 467 विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किए. अगर गेंद/विकेट की बात करें तो हर 19 गेंद के बाद एक विकेट गिरा था. 

हर्षल पटेल

गेंदबाज की बात करें तो आईपीएल 2022 में जिस गेंदबाज पर सभी की नजर होंगी, उसका नाम है हर्षल पटेल. पटेल ने RCB की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए थे. और उम्मींद करते हैं कि हर्षल ऐसा ही खेल 2022 के आईपीएल में भी दिखायेंगे.

आवेश खान

पटेल के बाद दूसरे गेंदबाज हैं आवेश खान. आवेश खान दिल्ली की तरफ से खेलते हैं. और 2021 के आईपीएल में 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. आवेश की इकॉनमी भी शानदार है. सिर्फ 7 की इकॉनमी से उन्होंने रन दिए हैं. आवेश खान भी अपनी इस शानदार फॉर्म को आईपीएल 2022 में ले जाना चाहेंगे. तो ये रहे वो 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज, जो 2022 के आईपीएल में 2021 के जैसे धमाल मचाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • जनवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकता है ऑक्शन
  • टीमें अपनी-अपनी प्लानिंग बना रही हैं

 

Virat Kohli ipl-2022 ipl-2022-mega-auction Virat Kohli RCB Virat Kohli Anushka Sharma Virat Kohli Tweet Virat Kohli dance video IPL Auction 2022 virat kohli last century ipl 2022 new teams IPL 2021 Mega Auction
Advertisment
Advertisment