आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों में खिलाड़ियों को अपने पाले में करने की जंग होगी. अभी तक पुरानी आठ टीमें रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में लगी थीं. अब खिलाड़ी रिटेन हो चुके हैं. अब मौका लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों के लिए हैं. दावा तो ये भी किया जा रहा है कि लखनऊ की टीम पहले ही खिलाड़ियों को अपने पाले में सेट करने में लगी हुई है. वहीं, अहमदाबाद की टीम के लीगल स्टेटस को लेकर 3 दिसंबर को बीसीसीआई जीसी की मीटिंग है.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Retain List: धोनी को रवींद्र जडेजा ने पीछे छोड़ा, बन गए नंबर वन
अहमदाबाद के कागज क्लीयर होते ही, यह टीम भी खिलाड़ियों को 'कैच' करने दौड़ लगाएंगी. कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर इन दोनों टीमों की नजर होगी. ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं, चलिए आपको बताते हैं.
1. केएल राहुल- केएल राहुल इस समय आईपीएल के सबसे डिमांडिंग खिलाड़ियों में शुमार हैं. हालांकि दावा किया जा रहा है कि लखनऊ की टीम उनसे पहले से ही नियमों का उल्लंघन करते हुए बात कर चुकी है. इस मामले की जांच बीसीसीआई कर रही है. अगर, इस मामले में सब पाक साफ निकलता है तो केएल राहुल को अपने पाले में करने में दोनों टीमों में अच्छा खासा संघर्ष हो सकता है.
2. डेविड वार्नर- आस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज इस समय तूफानी फॉर्म में है और इस पर दोनों टीमों की नजर हो सकती है.
3. श्रेयस अय्यर- दिल्ली की टीम के पूर्व कप्तान ने पहले टेस्ट में शतक लगाकर संकेत दे दिए हैं कि इनके बल्ले में उम्मीद से ज्यादा दम है. अब इनके लिए बड़ा संघर्ष हो सकता है.
4. हर्षल पटेल- आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला यह गेंदबाज इस समय बेहद डिमांडिंग होगा. सभी की नजरें इस तूफानी गेंदबाज पर होंगी.
5. युजवेंद्र चहल- इस खतरनाक स्पिनर के रिटेन नहीं होने पर तमाम दिग्गज आश्चर्यचकित हैं. खासतौर से जब अगला आईपीएल भारत में होना है तो यह गेंदबाज और महत्वपूर्ण हो जाता है.
Source : Sports Desk