Advertisment

IPL 2022 Mega Auction :IPL 2022 में गेमचेंजर साबित होगा ये सेलेक्शन

IPL 2022 :एक कप्तान के तौर पर आने वाला आईपीएल सीजन राहुल (KL Rahul) के करियर के लिए बहुत ही अहम होने जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
this player is going to make history

this player is going to make history ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2022: आईपीएल एक ऐसी लीग जहां खिलाड़ी रातों रात लखपति से करोड़पति बन जाते हैं. इसलिए पूरे विश्वभर के प्लेयर्स इस लीग में खेलना चाहते हैं. आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है केएल राहुल (KL Rahul). केएल राहुल को पंजाब की टीम ने 2018 में 11 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन है साथ ही दो नई टीमें इस बार आईपीएल में जुड़ी हैं. तो ऐसे में केएल राहुल इस बार कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रिपोर्ट्स हैं कि लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को अपने साथ रखने के लिए 20 करोड़ का ऑफर दिया है. अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई शक नहीं है कि राहुल पिछले सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए सबसे आगे निकल जाएंगे.

राहुल की आईपीएल के अंदर डिमांड ऐसे ही नहीं. पिछले 4 आईपीएल की बात करें तो सभी सीजन में केएल राहुल ने 600+ स्कोर बनाया है. 2018 में 659, 2019 में 593, 2020 में 670 और 2021 में 626 रन कमाल लाजबाब राहुल के बल्ले से निकले हैं. इसके अलावा आईपीएल 2020 में राहुल ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं. केएल राहुल भले ही कप्तान के तौर पर पंजाब के लिए कुछ खास धमाल ना कर पाए हों लेकिन जब एक नए सिरे से टीम बनती है और खुद बल्ले से कप्तान कमाल कर रहा हो तो टीम के दूसरे खिलाड़ी भी अपना बेस्ट देने के लिए तत्पर रहते हैं. एक कप्तान के तौर पर आने वाला आईपीएल सीजन राहुल के करियर के लिए बहुत ही अहम होने जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • नई टीमों की नजर है अच्छे खिलाड़ियों पर
  • IPL 2022 का मेगा ऑक्शन होने वाला है जोरदार
Virat Kohli Rohit Sharma ipl-2022-mega-auction-rules ipl-updates IPL 2022 IPL 2021 India Tour Of South Africa kl rahul batting KL Rahul vice captain Change in IPL mega auction ipl 2022 new teams in ipl 2022 virat kohli vs south africa kl raul BCCI Preside
Advertisment
Advertisment
Advertisment