Advertisment

IPL 2022 Mega Auction : इस बार टूट जाएगा सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड!

अब लखनऊ और अहमदाबाद यानी दो नई टीमें रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से तीन तीन खिलाड़ी चुनेंगी और उसके बाद बाकी खिलाड़ी सीधे ऑक्‍शन में चले जाएंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IPL 2022 Trophy

IPL 2022 Trophy ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन की तारीख अब करीब आ रही है. माना जा रहा है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में मेगा ऑक्‍शन का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले आठ पुरानी आईपीएल टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं, बाकी रिलीज हो गए हैं. अब लखनऊ और अहमदाबाद यानी दो नई टीमें रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से तीन तीन खिलाड़ी चुनेंगी और उसके बाद बाकी खिलाड़ी सीधे ऑक्‍शन में चले जाएंगे. इस बार कुछ नए खिलाड़ी भी आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन के लिए अपना नाम दे सकते हैं. लेकिन इस बार का मेगा ऑक्‍शन कुछ खास होने वाला है. जिस तरह से टीमों ने तैयारी की है, उससे लगता है कि इस बार आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूट जाएगा. 

यह भी पढ़ेें : IPL 2022 RCB captains List : विराट कोहली नहीं, ये है आरसीबी का सबसे सफल कप्‍तान 

आईपीएल के इतिहास की बात करें तो अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं. उन्‍हें पिछले ही साल के आईपीएल से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने साढ़े 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि वे अपनी टीम के लिए बहुत अच्‍छा प्रदर्शन तो नहीं कर पाए, लेकिन नया कीर्तिमान उन्‍होंने जरूर रच दिया. कई बार तो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी अपनी टीम की प्‍लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं हो पाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर था, जिन्‍हें साल 2015 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने अपनी टीमें शामिल किया था. इस बार ऐसा लगता है कि दोनों रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त हो जाएंगे. क्‍योंकि इससे पहले टीमों के पर्स में 85 करोड़ रुपये हुआ करते थे, लेकिन इस बार 90 करोड़ रुपये बीसीसीआई ने तय किए हैं. पांच करोड़ रुपये बढ़ने पर टीमों का पर्स तो बढ़ गया है, लेकिन खिलाड़ी उतने की खरीदने हैं. 

यह भी पढ़ेें : IPL 2022 : एमएस धोनी और दीपिका पादुकोण के बीच का ये कनेक्‍शन आपको नहीं पता होगा

इस बार टीमों ने कई बड़े बड़े खिलाड़ी भी रिलीज किए हैं, इसमें केएल राहुल, राशिद खान, डेविड वार्नर, शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी भी रिलीज किए गए हैं. कुछ खिलाड़ी इसमें से ऐसे भी हैं जो केवल इसलिए रिलीज हो गए हैं, क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि जिस कीमत पर उन्‍हें रिटेन किया गया है, उससे ज्‍यादा कीमत उन्‍हें ऑक्‍शन में मिल सकती है. और उनका ऐसा सोचना गलत भी नहीं है. हो सकता है कि ऑक्‍शन से पहले ही कोई खिलाड़ी इससे महंगा बिक जाए और लखनऊ और अहमदाबाद में से कोई टीम ऑक्‍शन से पहले ही बाजी मार ले जाए. हालांकि इसके लिए हमें कम से 31 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा, क्‍योंकि यही वो तारीख है, जब तक दोनों नई टीमें तीन खिलाड़ी चुन सकती हैं. देखना होगा कि इस बार का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन सा होगा. 

Source : Sports Desk

ipl-2021 ipl-2022 ipl-2022-mega-auction
Advertisment
Advertisment