IPL 2022 के मेगा ऑक्‍शन में इस टीम को सबसे ज्‍यादा फायदा, लेकर जाएगी इतने करोड़ 

बीसीसीआई ने सभी टीमों के पर्स में 90 करोड़ रुपये तय किए हैं, रिटेन किए गए खिलाड़ी वाली रकम इसमें से कट गई है. बाकी बची रकम से अब ये टीमें मेगा ऑक्‍शन में बाकी खिलाड़ी खरीदेंगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IPL 2022 update News

IPL 2022 update News( Photo Credit : IANS)

Advertisment

IPL 2022 Mega Auction Remaining purse : आईपीएल की रिटेंशन लिस्‍ट सभी के सामने है. आठ पुरानी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. किसी टीम ने चार, किसी ने तीन और किसी टीम ने केवल दो ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं. जितने भी खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं, उनका ये भी तय हो गया है कि वे किस नंबर पर रिटेन किए गए हैं, इसी हिसाब से उनकी सैलरी भी तय हो गई है. बीसीसीआई ने सभी टीमों के पर्स में 90 करोड़ रुपये तय किए हैं, रिटेन किए गए खिलाड़ी वाली रकम इसमें से कट गई है. बाकी बची रकम से अब ये टीमें मेगा ऑक्‍शन में बाकी खिलाड़ी खरीदेंगी. माना जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्‍शन का आयोजन किया जाएगा. इस दिन बाकी खिलाड़ी खरीदे जाएंगे. बीसीसीआई ने ये भी तय किया है कि हर टीम के स्‍क्‍वायड में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए. वहीं टीमें अधिक से अधिक 24 से 25 खिलाड़ी तक रख सकती हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 की रिटेंशन लिस्‍ट आते ही तैयार हो गई लखनऊ की आईपीएल टीम

अब जिस टीम ने सबसे कम रकम रिटेंशन में खर्च की है, वो टीम सबसे ज्‍यादा पैसे लेकर ऑक्‍शन के मैदान में जाएगी. इस मामले में बाजी मारी है पंजाब किंग्‍स ने. पंजाब किंग्‍स ने केवल दो ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं और इसके लिए उनके पर्स के केवल 18 करोड़ रुपये की कम हुए हैं. यानी अब जब ये टीम मैदान में जाएगी तो उसके पास बाकी टीमों से सबसे ज्‍यादा पैसे यानी 72 करोड़ रुपये होंगे, ऐसे में ये टीम मेगा ऑक्‍शन में खिलाड़ी की बोली ज्‍यादा ऊंची लगा सकती है. वहीं बात अगर दूसरी टीम की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 22 करोड़ रुपये में तीन खिलाड़ी रिटेन किए हैं. इस टीम के पास अब 57 करोड़ रुपये बचे हैं. बात अगर एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके की करें तो उन्‍होंने चार खिलाड़ियों पर 42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उनके पास 48 करोड़ रुपये बचे हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 42.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, उनके पास अब 47.50 करोड़ रुपये बचे हैं. केकेआर ने कुल 42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उनके पास अब 48 करोड़ रुपये बचे हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Big News : केएल राहुल और राशिद खान पर लग सकता है आईपीएल खेलने पर बैन!

आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भी 42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और अब उनके पास 48 करोड़ रुपये बचे हैं. राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने 28 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उनके पास अब 62 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. आरसीबी ने भी तीन ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं और उनके पास अब 57 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. वहीं बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो उन्‍होंने 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, उनके पास अब 68 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. 

टीम : खर्च रकम : बची रकम 
सीएसके : 42 : 48
डीसी 42.50 : 47.50
केकेआर : 42 : 48
मुंबई इंडियंस : 42 : 48
पंजाब किंग्‍स : 18 : 72
आरआर :  28 : 62
आरसीबी : 33 : 57
हैदराबाद : 22 : 68

Source : Pankaj Mishra

ipl-2021 ipl-2022 ipl-2022-mega-auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment