IPL 2022: इस साल इन बल्लेबाजों ने ठोका शतक, टीमें खरीदने को बेताब!

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले इन बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकला है. उम्मीद है कि इन बल्लेबाजों पर पैसों की भी बारिश हो सकती है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL Mega Auction

Jonny Bairstow( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

साल 2022 लगे आज सात दिन हो गया. क्रिकेट (Cricket) के लिहाज से ये सात दिन काफी शानदार रहे. इन सात दिनों में टेस्ट (Test) में तीन देश के बल्लेबाजों ने शतक भी ठोक दिया. साल 2022 का पहला शतक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के बल्ले से निकला. दूसरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के बल्ले से निकला. और तीसरा शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बल्ले से निकला है. अब देखना है कि इस लिस्ट में चौथा बल्लेबाज कौन होगा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले इन बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकला है. उम्मीद है कि इन बल्लेबाजों पर पैसों की भी बारिश हो सकती है. 

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने साल के पहले ही दिन बांग्लादेश के खिलाफ 227 गेदों का सामना करते हुए 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौका और एक छक्का देखने को मिला. आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले कॉनवे के बल्ले से शतक निकला है, ऐसे में आईपीएल टीमों की नजर कॉनवे पर भी जा सकती है. आईपीएल 2021 में कॉनवे अनसोल्ड रह गए थे.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022:लखनऊ ने टीम के नाम का किया ऐलान! इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

इस साल का दूसरा टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के बल्ले से निकला. उस्मान ख्वाजा ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 260 गेदों का सामने करते हुए 137 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके देखने को मिले. आईपीएल 2021 में उस्मान ख्वाजा भी अनसोल्ड रह गए थे. लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले ख्वाजा के बल्ले से शतक निकला है. उम्मीद है आईपीएल टीमें ख्वाजा को इस साल खरीद लें. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: नौ साल हो गए आईपीएल खेलते, यह खिलाड़ी पहली बार हुआ रिटेन

इस साल का तीसरा टेस्ट शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बल्ले से देखने को मिला. जॉनी बेयरस्टो ने एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में 140 गेदों का सामना करते हुए 103 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान बेयरस्टो के बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में बेयरस्टो को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. उम्मीद है आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बेयरस्टो पर पैसों की बारिश हो सकती है. 

ipl-2022 ipl-2022-mega-auction Devon Conway jonny bairstow Usman Khawaja
Advertisment
Advertisment
Advertisment