IPL 2022: मोईन अली के पंच से टूटी Tata Punch Car, गैंडे खुश

मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. मोईन अली ने आज के मुकाबले में 93 रनों की शानदार पारी खेली है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Moeen Ali

Moeen Ali ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. आईपीएल 2022 में सीएसके (CSK) का ये आखिरी मुकाबला है. इस मुकाबले में टीम के दिग्गज बल्लेबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. मोईन अली ने आज के मुकाबले में 93 रनों की शानदार पारी खेली है. मोईल अली का एक छक्का टाटा पंच कार (TATA Punch Car) पर जा लगी. जिससे गैंडे को फायदा हो गया. 

सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके 6 विकेट खोकर 150 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई है. सीएसके की टीम से सबसे ज्यादा रन मोईन अली (Moeen Ali) के बल्ले से निकले. मोईन अली ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 93 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं, कही ये बात

सीएसके (CSK) की पारी में राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 7वें ओवर की गेंदबाजी करने आए. ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली (Moeen Ali) ने चौका जड़ा. गेंद बाउंड्री से लगकर सीधे जाकर टाटा पंच कार (TATA Punch Car) पर जा लगी. आपको बता दें कि ये कार इसलिए रखी गई है कि बॉल लगे. अगर बॉल कार से टकराती है तो बल्लेबाज या गेंदबाज को फायदा नहीं होता है. ऐसा होने पर गैंडे को फायदा होता है. 

ipl ipl-2022 Moeen Ali moeen ali batting vs rr moeen ali shot tata punch car rule
Advertisment
Advertisment
Advertisment