IPL 2022: MS Dhoni के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड, रैना को पीछे छोड़ा

सीएसके के बेस्ट फिनिशर एमएस धोनी ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी कर अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. एमएस धोनी ने अपने इस शानदार पारी से नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni ( Photo Credit : Twitter- @ChennaiIPL)

Advertisment

आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल के इस सीजन का 33वां मुकाबला कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सीएसके के बेस्ट फिनिशर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी कर अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. एमएस धोनी ने अपने इस शानदार पारी से नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 

आपको बता दें कि कल के मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 13 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 28 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान धोनी के बल्ले से 3 चौके और एक छक्का देखने को मिला. इसी के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल इतिहास में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे तेज 100 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए है. जयदेव उनादक (Jaydev Unadkat) की गेंद पर एमएस धोनी 100 रन बना लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: DC vs RR : क्या दिल्ली कर पाएगी राजस्थान फतह, ये है Playing 11

एमएस धोनी (MS Dhoni) से पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina), मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) और विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के नाम था. सुरेश रैना तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की गेंद पर 47 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए थे. जबकि एबी डिविलियर्स ने भी संदीप शर्मा की ही गेंद पर 47 गेंदों में 100 रन बनाए थे. वहीं कीरोन पोलार्ड ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर यह कारनामा किया है. 

Rohit Sharma MS Dhoni ipl ipl-2022 Ravindra Jadeja MS Dhoni IPL
Advertisment
Advertisment
Advertisment