IPL 2022: इस बार MI और CSK का टूट सकता है गुरुर! ये टीमें देंगी टक्कर

आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल के अबतक खेले 14 सीजनों में किस टीम ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुई है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
MS Dhoni Rohit Sharma

MS Dhoni Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के भिड़ंत से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाने वाला है. आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल (IPL) के अबतक खेले 14 सीजनों में किस टीम ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुई है, और आईपीएल 2022 में किस टीम की संभावना चैंपियन (Champion) बनने की सबसे ज्यादा है.  

आईपीएल (IPL) के इतिहास पर नजर डालें तो आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कहा जाता है. साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी तब से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीम कहा जाता है. उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करेगी. 

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को कहा जाता है, क्योंकि सीएसके भी 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) बन चुकी है. इसके साथ ही सीएसके (CSK) सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल खेलने वाली टीम भी है. एमएस धोनी आईपीएल 2022 में टीम को चैंपियन बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे. देखना है कि एमएस धोनी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सीएसके को कहां तक पहुंचा पाने में सफल होते हैं.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) भी दो बार खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है. केकेआर साल 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. देखना है कि टीम आईपीएल 2022 में केकेआर (KKR) कहां तक सफर तय कर पाती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : पहला मैच कौन जीतेगा, 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर खेला दांव

आईपीएल इतिहास में इन तीनों टीमों को छोड़ दें तो तीन और टीम ऐसी हैं. जो एक बार आईपीएल चैंपियन बनीं हैं. आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल खिताब अपने नाम करने में सफल हुई थी. इसके बाद साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) आईपीएल चैंपियन बनीं थी. इसके बाद साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने खिताब अपने नाम किया था. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस सीजन में टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. अब देखना है कि कौन सी टीम आईपीएल 2022 में बाजी मारती है. 

Rohit Sharma MS Dhoni ipl-2022 mumbai-indians kkr chennai-super-kings. shreyas-iyer
Advertisment
Advertisment
Advertisment