आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च को केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित हैं. इसके साथ ही खिलाड़ी भी आईपीएल 2022 की तैयारियों में जुट गए हैं. सभी खिलाड़ी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. आज हम आपको उन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो एक साथ जिम में पसीना बहा रहे हैं, लेकिन आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ पसीना बहाते हुए दिखेंगे. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों के तरह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के रिटेन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और आरसीबी (RCB) के रिटेन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक साथ ही जिम में पसीना बहा रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी जिम के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. एमआई (MI) ने कैप्शन दिया है कि अपने जिम दोस्त को टैग करें जो वर्कआउट के दौरान हमेशा आपको हंसाता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR जल्द लॉन्च कर सकती है नई जर्सी, फैंस को दिया गिफ्ट
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जब भिड़ंत होगी तो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे. आईपीएल 2022 कई मायनों में खास होने वाला है. क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें लीग में हिस्सा लेंगी. इसके साथ ही कई खिलाड़ी दूसरी टीम से खेलते नजर आएंगे. अब देखना होगा कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे.