आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 7वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच है. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हारी हैं. इस स्थिति में दोनों टीमें जीत के लिए एक दूसरे से जद्दोजहद करेंगी. इन सब के बीच मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से दिग्गज खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) जुड़ गए हैं.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से खेली थी, और उसको हार का सामना करना पड़ा था. अब सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के टीम से जुड़ने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन का पहला मुकाबला 27 मार्च दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेली थी. लेकिन इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स से 4 विकेट से हार गई थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 41 और ईशान किशन (Ishan Kishan) 81 रन बनाकर शानदार शुरुआत तो दी, लेकिन मुंबई की मध्यक्रम फेल हो गई थी. उस वक्त मुंबई इंडियंस को सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की याद जरुर आई होगी. लेकिन अब सूर्य कुमार यादव टीम से जुड़ गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस पूर्व खिलाड़ी की भविष्यवाणी, बताया कौन बनेगा चैंपियन
सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल के 114 मुकाबलों में सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 2341 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 की बात करें तो सूर्य कुमार यादव के बल्ले से 317 रन बनाए थे. उम्मीद है कि इस सीजन में भी सूर्य कुमार यादव का बल्ला खूब चलेगा.