IPL 2022: छावनी में तब्दील हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अमित शाह के आने की खबर

आज आईपीएल 2022 का चैंपियन मिल जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बात की गवाह बनाने के लिए पूरी तरह से सज गई है. इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम सजने के साथ ही छावनी में भी तब्दील हो गई है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022 Final

IPL 2022 Final ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज 29 मई रविवार को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के शाम 8 बजे से है. आज आईपीएल 2022 का चैंपियन मिल जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बात की गवाह बनाने के लिए पूरी तरह से सज गई है. इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम सजने के साथ ही छावनी में भी तब्दील हो गई है. क्योंकि तमाम बॉलीवुड स्टार्स के आने की खबर के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भी आने की खबर है. 

इंडियन एक्सप्रेस ने अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर का बयान छापते हुए लिखा है कि अहमदाबाद शहर में 6000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जिसमें 5000 कांन्सटेबल हैं, 1000 होम गार्ड जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही 17 डीसीपी, 4 डीआईजी, 28 एसीपी, 51 पुलिस इंसपेक्टर और 268 सब-इंसपेक्टर भी बंदोबस्त का हिस्सा रहेंगे. 

पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला देखने पहुंच सकते हैं, लेकिन अब अमित शाह (Amit Shah) के पहुंचने की खबर है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final GT vs RR : आज है महामुकाबला, ये 11 बन सकते हैं वज़ीर!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) अपना दम दिखाएंगी. देखना है कि कौन सी टीम बाजी मारकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) की चैंपियन बनने में सफल होती है. 

PM Narendra Modi amit shah ipl-2022 GT vs RR GT vs RR head to head IPL 2022 Final
Advertisment
Advertisment
Advertisment