IPL 2022 News: डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने जिस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया, उसने घातक गेंदबाजी की है. ऐसी गेंदबाजी देखकर प्रीति जिंटा और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम के मैनेजमेंट को कहीं न कहीं अपने फैसले पर पछतावा हो रहा होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा गेंदबाज है, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं तो वह गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami).
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: 'आईपीएल विजेता' क्रिकेटर ने लिया संन्यास, जा सकता है अमेरिका
मोहम्मद शमी आईपीएल के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 (IPL 2021) तक पंजाब किंग्स की टीम में थे. उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए रिटेन नहीं किया, जिस पर कई आईपीएल (IPL) प्रेमी आश्चर्य चकित थे. आईपीएल में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तीन टीमों की ओर से खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2013 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. सबसे पहले वह केकेआर (KKR) यानी कोलकाता नाइट राइडर के साथ रहे. इसके बाद साल 2014 में वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में पहुंच गए. साल 2018 तक दिल्ली कैपिटल्स में रहे और इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. साल 2019 में वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट झटके. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 (IPL 2021) में उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट झटके. इसके बाद भी उन्हें रिटेन नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: संन्यास ले चुका था ये बल्लेबाज लेकिन धोनी ने खिलाया, अब चौके-छक्के मारने की तैयारी
फिलहाल मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए. टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने का कारनामा अभी तक 10 भारतीय ही कर पाए हैं. मोहम्मद शमी ऐसा कर पाने वाले 11वें गेंदबाज बन गए हैं. इस शानदार गेंदबाजी के बाद कहीं न कहीं पंजाब किंग्स अपने फैसले पर दोबारा विचार कर रही होगी, वहीं तमाम आईपीएल टीमों की नजर मोहम्मद शमी पर आ
गई होगी. जो गेंदबाज अभी तक अंडररेटेड था, उस पर बोली लगाने की तैयारी तमाम आईपीएल टीमें करने लगी होंगी. बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 12-13 फरवरी (12-13 February) को होने हैं. इसमें तमाम टीमें शमी पर अब बड़ी बोली लगाने की तैयारी कर रही होंगी, वहीं अब देखने वाली बात ये भी होगी कि पंजाब किंग्स (PBKS) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर दोबारा बोली लगाती है या नहीं.