कोरोना वायरस ने एक बार फिर पूरी दुनिया में जोरदार दस्तक दे दी है. इसके साथ ही आईपीएल के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि अभी आईपीएल में कम से कम दो से तीन महीने का वक्त है. लेकिन तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी जरूर शुरू हो गई है. बीसीसीआई की ओर से ये बात कही गई थी कि आईपीएल 2022 भारत में ही होगा. हालांकि ये बात तब कही गई गई थी जब कोरोना वायरस के केस बहुत मामूली संख्या में थे और चीजें बेहतरी की ओर जा रही थीं. लेकिन अभी भी बीसीसीआई का ये प्लान बिल्कुल भी नहीं है कि इसे एक बार फिर देश के बाहर किसी दूसरे देश में कराया जाए. इस बीच पता चला है कि बीसीसीआई ने पहले ही आईपीएल 15 के आयोजन के लिए प्लान बी तैयार कर लिया था, जो अब अमल में लाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ और अहमदाबाद की टीम को खिलाड़ी चुनने के लिए मिलेगा इतना वक्त
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का आयोजन भी भारत में तय किया था. कोरोना वायरस के कारण इसे समेट दिया गया था, यानी सारे के सारे मैच कुल छह स्टेडियम में ही कराने का प्लान था. करीब आधा आईपीएल सुरक्षित माहौल मेंं हुआ भी, लेकिन इसके बाद जैसे ही कारवां एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा बायो बबल में छेद हो गया और आईपीएल में कोरोना की एंट्री हो गई. तत्काल इसे सस्पेंड कर दिया गया था. बाद में करीब छह महीने बाद इसका दूसरा फेज यूएई में कराया गया था. इसके बाद अब बीसीसीआई ने पिछली बार के फैसले से सीख ली और अब दूसरा प्लान तैयार किया है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की कोशिश है कि इस बार का पूरा आईपीएल एक ही शहर में हो जाए. इसके लिए सबसे अच्छी जगह मुंबई हो सकती है. क्योंकि वहां पर तीन स्टेडियम पहले से ही हैं. एक तो बानखेड़े स्टेडियम है ही, इसके बाद ब्रेबोर्न स्टेडियम है और तीसरा डीवाई पाटिल स्टेडियम भी है. हालांकि मुंबई एक ऐसा शहर है, जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार नए नए केस सामने आ रहे हैं. इसलिए बीसीसीआई को भी सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही मुंबई में रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम भी है, जहां मैच कराए जा सकते हैं.
Source : Sports Desk