आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. आईपीएल 2022 के आगाज का डेट भी आ चुका है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) आईपीएल 2022 के लिए अपनी-अपनी टीम संतुलित करने में जुट गई हैं. आईपीएल 2022 के आगाज का मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. इसके दूसरे ही दिन 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलेगी. आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स भी पूरी तैयारी करने में जुट गई है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आज अपने उस खिलाड़ी की तैयारी के बारे में बताया है. जिसको मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 50 लाख रुपए में खरीदा है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के नए मेहमान प्रवीण दुबे (Praveen Dubey) हैं. दिल्ली कैपि़टल्स ने प्रवीण दुबे की हंसती हुई तस्वीर शेयर कर कहा है कि जब आपकी योजना बंद हो जाती है तो वह मुस्कुराती है. दुबे जी के डीसी ब्लू में अपने तीसरे सत्र के लिए शिविर में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022:RCB की टेंशन दूर, इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया कौन करेगा कप्तानी
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने रिषभ पंत (Rishabh Pant), अक्षर पटेल (Axar Patel), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) को रिटेन किया है. जबकि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 20 खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए स्क्वाड बनाई है.