आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के भिड़ंत से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर उत्साहित हैं. आईपीएल के इन 14 सीजन में कई रिकॉर्ड्स बने. कुछ रिकॉर्ड्स तो ऐसे भी बने जिसको तोड़ मुश्किल है. आज हम आपको आईपीएल इतिहास (IPL History) के उस अटूट रिकॉर्ड के बारें में बताएंगे जो किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है. आइए जानते हैं उस रिकॉर्ड्स के बारे में.
आईपीएल इतिहास (IPL History) में कई खतरनाक गेंदबाज आए, जो बड़े से बड़े बल्लेबाजों को सहमा दिए हैं. इन्हीं खतरनाक गेंदबाजों में से एक प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) भी थे. प्रवीण कुमार के नाम आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा मेडन ओवर (Most Maiden overs) फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. प्रवीण कुमार पांच साल पहले आईपीएल लीग में हिस्सा लिए थे. इसके बाद कोई भी कोई गेंदबाज उनके रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सका है.
प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने साल 2008 से 2017 तक चार टीमों किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab), सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), गुजरात लायंस (Gujarat Lions) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से खेलते हुए आईपीएल में 14 ओवर मेडन फेंके हैं. प्रवीण कुमार के इन ओवरों में कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंद पर रन नहीं बना पाया है. प्रवीण कुमार के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें तो आईपीएल के 119 मैचों में प्रवीण कुमार ने 90 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस बार MI और CSK का टूट सकता है गुरुर! ये टीमें देंगी टक्कर
प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के रिकॉर्ड के सबसे करीब कोई है तो वो हैं टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल में 9 ओवर मेडन फेंक चुके हैं. भुवनेश्वर के बाद इस लिस्ट में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) और धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) का नाम शामिल है. दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल में 8-8 मेडन ओवर डाले हैं.