आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) आईपीएल 2022 के लिए अपनी-अपनी टीमों को संतुलित करने में जुट गई हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी आईपीएल 2022 की तैयारियों में जुट गई है. पीबीकेएस (PBKS) ने आईपीएल 2022 के लिए दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं मेगा ऑशन (Mega Auction) में पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 23 खिलाड़ियों को खरीदकर 25 खिलाड़ियों की स्क्वाड बनाई है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) क्या हो सकती है. आइए जानते हैं.
पजांब किंग्स ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रिटेन किया है. इसके अलावा मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में पंजाब की टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों को खरीदने में सफल हुई है. पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), कगिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने में सफल हुई है. इन खिलाड़िय़ों के टीम में शामिल होने से पंजाब की टीम भी उन मजबूत टीमों में से एक हो गई है, जो चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. देखना है कि मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स कितना शानदार प्रदर्शन कर पाती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली के ये 11 दिलेर दिखाएंगे अपना दम, मार्श करेंगे बेदम
ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, कगिसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.