Advertisment

IPL 2022:इन खिलाड़ियों के आने से मजबूत हुई प्रीति जिंटा की पंजाब टीम

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2022 का मुकाबला 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि पंजाब आईपीएल 2022 किन धुरंधरों के दम पर सभी टीमों से भिड़ेगी.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Preity Zinta

Preity Zinta ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) की टक्कर से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. पंजाब किंग्स का आईपीएल 2022 का मुकाबला 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि पंजाब आईपीएल 2022 किन धुरंधरों के दम पर सभी टीमों से भिड़ेगी. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए पंजाब (Punjab Kings) किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में पंजाब की टीम ने 23 खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए 25 खिलाड़ियों की स्क्वाड बनाई है. आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को नया कप्तान बनाया है. आइए जानते हैं कि मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स किन धुरंधरों को लेकर मैदान पर उतरेगी. 

आईपीएल 2022 में पंजाब इन धुरंधरों के साथ मैदान पर उतरेगी

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): आईपीएल 2022 के लिए पंजाब ने शिखर धवन को मेगा ऑक्शन में शिखर धवन को 8 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. शिखर धवन के पंजाब किंग्स में आने से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है. 

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow): आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो को 6 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. जॉनी बेयरस्टो टी-20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजा माने जाते हैं. जॉनी बेयरस्टो के आने से पंजाब किंग्स काफी मजबूत हुई है. 

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma): आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने संदीप शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाज को बड़े की कम कीमत में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. पंजाब ने संदीप शर्मा को 50 लाख रुपए में खरीदा है. संदीप शर्मा आईपीएल 2022 में मुख्य गेंदबाज की भुमिका निभा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Ravindra Jadeja इस अंदाज में टीम से जुड़े, देखें वीडियो

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada): आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने कगिसो रबाडा को 9 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. पंजाब ने रबाडा को खरीदकर गेंदबाजी काफी मजबूत कर ली है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में इन खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम काफी मजबूत कर ली है. अब देखने वाली बात है कि पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में कैसा प्रदर्शन करती है. 

shikhar-dhawan royal-challengers-bangalore punjab-kings Preity Zinta प्रीति जिंटा Mayank agrawal
Advertisment
Advertisment