IPL 2022: पंजाब और गुजरात इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दिखेंगी!

गुजरात टाइटंस अगर आज का मुकाबला जीतती है, तो टीम और मजबूत स्थिति में आ जाएगी. वहीं, अगर पंजाब की टीम जीतती है तो पंजाब के लिए भी आगे की राह आसान हो जाएगी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Punjab Kings vs Gujrat Titans

Punjab Kings vs Gujrat Titans ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 48वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में है. गुजरात टाइटंस अगर आज का मुकाबला जीतती है, तो टीम और मजबूत स्थिति में आ जाएगी. वहीं, अगर पंजाब की टीम जीतती है तो पंजाब के लिए भी आगे की राह आसान हो जाएगी. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) अब तक 9 मुकाबला खेल चुकी है. इस दौरान गुजरात की टीम 8 मुकाबला जीतने में सफल हुई है. जबकि 1 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 16 अंक के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में पहले पायदान पर है. जबकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स अब तक 9 मुकाबला खेल चुकी है, इस दौरान टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें: Preity Zinta की पंजाब को हर हाल में जीतना होगा मैच, हो जाएगी मुश्किल!

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की संभावित प्लेइंग इलेवन:  शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी. 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह. 

hardik pandya ipl ipl-2022 mayank-agarwal punjab-kings Gujarat Titans GT vs PBKS
Advertisment
Advertisment
Advertisment