आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन दूसरी टीम से शानदार हैं. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का खेल काफी निराशाजनक रहा है, इसी वजह से सीएसके (CSK) अंक तालिका में नौंवे पायदान पर है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सीएसके दो खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की थी. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सीएसके (CSK) ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि मेगा ऑक्शन में 21 खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वाड बनाई थी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सीएसके (CSK) ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमें से पहली रिटेंशन टीम ने रविंद्र जडेजा को दी थी.
इतना ही नहीं सीएसके (CSK) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शुरु के आठ मुकाबलों में टीम की कमान भी सौंप दी. लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) न तो सही से कप्तानी कर पाए और न ही अच्छा खेल दिखा पाए. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सीएसके ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए में पहली रिटेंशन दी थी. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लगातार निराशजनक प्रदर्शन से सीएसके को पछतावा होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: इन पांच बल्लेबाजों से टीमें हुईं परेशान, वजह कर देगी हैरान
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सीएसके (CSK) ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अपनी टीम में शामिल किया. सीएसके (CSK) ने दीपक चाहर को अपनी टीम में सबसे ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. सीएसके दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 14 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन दीपक चाहर चोट की वजह से लीग से ही बाहर हो गए. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सीएसके को दीपक चाहर की कमी खली है.