/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/20/faf-du-plesis-65.jpg)
Faf Du Plesis ( Photo Credit : Twitter- @RCBTweets)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबले खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. आरसीबी (RCB) आईपीएल के रण में उतरने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आज आरसीबी की टीम ने अपने नए नवेले कप्तान फॉफ डुप्लेसिस (Faf Duplesis) के साथ आभ्यास की है. अभ्यास शुरू करने के साथ ही आरसीबी ने सभी टीमों को आगाह भी कर दिया है. आइए जानते हैं कि आरसीबी ने क्या कहा है.
दरअसल, आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए आज अभ्यास सत्र की शुरुआत की है. आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल इस बात की जानकारी दी है. आरसीबी ने कहा कि हमने आईपीएल 2022 के अभ्यास के पहले दिन अपने कप्तान का अनुसरण किया और हम निराश नहीं हुए. इसके साथ ही आरसीबी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
आपको बता दें कि इस वीडियो में आरसीबी (RCB) के नए नवेले कप्तान फॉफ डुप्लेसिस (Faf Duplesis) अपने लय में अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. 21 सेकेंड के इस वीडियो में आपको आरसीबी की पूरी टोली दिखेगी. खास बात यह है कि कप्तान फॉफ डुप्लेसिस (Faf Duplesis) शानदार शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं. कदमों का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं. उम्मीद है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी सभी टीमों को कड़ा टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: अनसोल्ड रहने के बाद भी Suresh Raina ने सबको किया चित्त
We followed our skipper around on his first day of practice for #IPL2022 and we weren’t disappointed. 🤩🔥@faf1307@kreditbee#PlayBold#WeAreChallengers#Mission2022pic.twitter.com/b5H7myQqyx
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 20, 2022
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए आरसीबी (RCB) ने 3 खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिटेन किया है. जबकि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में आरसीबी की टीम ने 19 खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए 22 खिलाड़ियों का स्क्वाड बनाई है.