आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सफर अब अंतिम पड़ाव पर है. 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plesis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सफर शानदार रहा है. 27 मई शुक्रवार को आरसीबी (RCB) और आरआर (RR) के बीच क्वालीफायर टू (Qualifier 2) खेला जाएगा. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है. आइए जानते हैं कि क्या है वो रिकॉर्ड.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन का एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला 25 मई को लखनऊ के खिलाफ खेले मैच के दौरान आरसीबी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाली टीम हो गई है. आरसीबी (RCB) ने इस मामले में केकेआर को पीछे कर दिया है. केकेआर (KKR) की टीम साल 2018 में 135 छक्के खाई थी.
आईपीएल (IPL) के इस सीचन में आरसीबी (RCB) की टीम केकेआर को पीछे छोड़ इस मामले में पहले नंबर पर हो गई है. आरसीबी के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga) लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले का 17वां ओवर फेंक रहे थे. हसरंगा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने छक्का जड़ा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी (RCB) को पड़ा 136वां छक्का था. इसके बाद लखनऊ के दुष्मंथा चमिरा ने भी हर्षल पटेल को आखिरी ओवर में एक छक्का जड़ा. इस तरह आईपीएल के इस सीजन में RCB कुल 137 छक्के खा चुकी है.
यह भी पढ़ें: RCB vs RR: आरआर और आरसीबी के इन दोनों खिलाड़ियों में चल रही है 'जंग'
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में आरसीबी पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है, जिसने साल 2018 में 135 छक्के खाए थे. यहां तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है. सीएसके (CSK) को भी IPL 2018 में 131 छक्के पड़े थे. इस लिस्ट में चौथा नंबर राजस्थान रॉयल्स (RR) का है. RR के खिलाफ आईपीएल 2010 (IPL 2010) में 128 छक्के लगे थे.