IPL 2022: RCB की लगातार दूसरी जीत, RR को 4 विकेट से हराया

बैंगलोर ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें से टीम दो मैच जीत चुकी है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं जिनमें दो मैच में धमाकेदार जीत हासिल की और एक मैच में हार मिली.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Dinesh Kartik

Dinesh Kartik ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच सीजन का 13वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du plesis) ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स (RR) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

पहले खेलते हुए राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेविड विली ने क्लीन बोल्ड किया. यशस्वी छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी निभाई.

इस बीच राजस्थान के बटलर ने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक लगाया. वह 47 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे. इसमें छह छक्के शामिल हैं. बटलर ने एक भी चौका नहीं लगाया. उन्होंने हेटमायर के साथ 51 गेंदों पर 83 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. आखिरी पांच ओवर में दोनों ने मिलकर 66 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया. हालांकि बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं और 4 विकेट जल्दी-जल्दी आउट हो गए. टीम को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा जब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. 

एक वक्त में आरसीबी की टीम बैकफुट पर थी लेकिन जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए. चौके और छक्कों की बरसात होने लगी. कार्तिक ने 23 गेंद पर नाबाद 44 रन की पारी खेली. कार्तिक के साथ ही शहबाज अहमद ने 26 गेंद पर 45 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: टीम इंडिया ही नहीं IPL में भी फ्लॉप रहा यह खिलाड़ी

बैंगलोर ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें से टीम दो मैच जीत चुकी है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं जिनमें दो मैच में धमाकेदार जीत हासिल की और एक मैच में हार मिली.  

ipl-2022 rcb-vs-rr dinesh Kartik shahbad ahmed
Advertisment
Advertisment
Advertisment