आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई ने टीमों द्वारा रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार को सार्वजनिक कर दी. जिससे ये साफ हो गया कि किन खिलाड़ियों पर कुबेर ऑक्शन से पहले ही मेहबान हुए. अब देखना है कि जो खिलाड़ी पुरानी टीम में रिटेन नहीं हुए हैं, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उनपर लक्ष्मीं मेहरबान होती हैं कि नहीं. आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को रिलीज किया है. राहुल के रिलीज होते ही उनके ही जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पर धनवर्षा हो गई.
यह भी पढ़ें: IPL Retention 2022: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने इस टीम को करा दिया इतने करोड़ का नुकसान
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने पहले नंबर पर जिस खिलाड़ी को रिटेन किया है, उस खिलाड़ी का नाम मयंक अग्रवाल है. और नंबर दो पर जिस खिलाड़ी को रिटेन किया है, उस खिलाड़ी का नाम है अर्शदीप सिंह. टीम से केएल राहुल के रिलीज होते ही मयंक अग्रवाल को बड़ा फायदा हुआ है. क्योंकि अगर पंजाब किंग्स राहुल को रिटेन करती तो मयंक अग्रवाल की रिटेंशन दूसरे नंबर पर हो जाती. उस स्थिति में मयंक अग्रवाल को सिर्फ 10 करोड़ मिलते. केएल राहुल के न होने पर मयंक अग्रवाल की रिटेंशन पहले नंबर हो गई. जिससे उनको दो करोड़ का फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Retention List RCB: आरसीबी ने इन बड़े खिलाड़ियों को किया रिलीज, ये हुए रिटेन
आईपीएल 2021 में दोनों खिलाड़ियों ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल ने आईपीएल 2021 में 13 मुकाबलों में 626 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जड़ा था. जबकि मयंक अग्रवाल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. अग्रवाल ने आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 441 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़ा था. अब आईपीएल 2022 में दोनों जोड़ीदार संभवत: एक दूसरे के आमने-सामने नजर आयेंगे.