Advertisment

IPL 2022 Retention Update : इस दिन जारी होगी रिटेंशन लिस्‍ट, बदल गया है वक्‍त 

बीसीसीआई ने पहले ऐलान किया था कि आईपीएल की आठ टीमें 30 नवंबर तक अपने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. इस दिन शाम को टीमों को बताना होगा कि वे कौन कौन से खिलाड़ी रिटेन कर रही हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ipl auction 2022

ipl auction 2022 ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

IPL 2022 Retention List Live Updates : आईपीएल 2022 की रिटेंशन लिस्‍ट जारी होने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई ने पहले ऐलान किया था कि आईपीएल की आठ टीमें 30 नवंबर तक अपने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. इस दिन शाम को टीमों को बताना होगा कि वे कौन कौन से खिलाड़ी रिटेन कर रही हैं. आठ टीमों के पास ऑप्‍शन हैं कि वे चार खिलाड़ी अपने पास ही रख सकती हैं, बाकी खिलाड़ी रिटेन कर दिए जाएंगे. हालांकि रिटेंशन लिस्‍ट जारी होने से ठीक एक दिन पहले यानी 29 नवंबर को अचानक से ये खबर सामने आई कि रिटेंशन लिस्‍ट जारी करने की तारीख में बदलाव किया जा सकता है. माना जा रहा था कि तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ सकती हैं, लेकिन अब साफ हो गया है कि रिटेंशन लिस्‍ट 30 नवंबर को ही जारी किया जाएगा. हालांकि समय में हल्‍का सा बदलाव किया गया है. पहले रिटेंशन लिस्‍ट शाम पांच बजे से जारी होनी थी, लेकि अब इसे शाम साढ़े नौ बजे से जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : एमएस धोनी नहीं चाहते कि ऐसा हो, क्‍योंकि CSK के लिए पूरा सीजन....

आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण करने वाले चैनल स्‍टार स्‍पोर्ट्स की ओर से अब से कुछ ही देर पहले एक टि्वट किया गया है, जिसमें साफ कहा गया है कि वे इस चैनल पर 30 नवंबर को शाम को साढ़े नौ बजे से रिटेंशन लिस्‍ट लाइव देख सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके मोबाइल पर डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार का एप डाउनलोड किया हुआ है और आपके पास इसकी मैंबरशिप हैं तो आप वहां भी इसे लाइव देख सकते हैं. यानी समय में थोड़ा सा बदलाव किया गया है, लेकिन तारीख वही रहेगी. यानी जो दर्शक पहले वाली खबर सुनकर या फिर देखकर मायूस हो गए थे, वे एक बार फिर खुश हो जाएं. उन्‍हें 30 नवंबर को ही शाम को पता चल जाएगा कि उनकी पसंदीदा टीम ने कौन से खिलाड़ी रिटेन किए हैं और कौन से छोड़ दिए हैं. वहीं उनके फेवरिट खिलाड़ी भी रिटेन हो रहे हैं या फिर नहीं.

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Big News : PBKS और SRH ने BCCI से की लखनऊ टीम की शिकायत!

वैसे आईपीएल की आठ पुरानी टीमों ने अपने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्‍ट तैयार कर ली है, बहुत कम संभावना है कि कोई टीम इसमें अब आखिरी वक्‍त में बदलाव करेगी. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही बता दिया था कि टीमों के पास दो ऑप्‍शन थे. टीमें दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, वहीं तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने का भी ऑप्‍शन होगा. जैसे ही रिटेन लिस्‍ट जारी होगी, उसके बाद दो नई टीमें यानी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें रिलीज किए गए तीन खिलाड़ी चुन सकती हैं. इसकी समय सीमा समाप्‍त होने के बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन का आयोजन किया जाएगा. 

Source : Pankaj Mishra

ipl-2021 bcci ipl-2022 ipl 2022 retention
Advertisment
Advertisment
Advertisment