Advertisment

IPL 2022: आईपीएल से पहले रिषभ पंत ने रचा इतिहास, बने नंबर वन

रिषभ पंत ने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली लिस्ट में नंबर वन हो गए हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च को केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के भिड़ंत से होगा. सभी टीमें आईपीएल (IPL) में अपना पहला मुकाबला खेलने को उत्साहित हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी अपने पहले मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है. आईपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है. रिषभ पंत ने दूसरी पारी में 31 गेंदो में 50 रन का पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. इस दौरान पंत ने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली लिस्ट में नंबर वन हो गए हैं. 

आपको बता दें कि जब रिषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने आए तो तेजी से रन बनान शुरु किया और सिर्फ 28 गेंदों पर ही अर्धशतक पूरा कर वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव (Kapil Dev) के नाम था. कपिल देव ने टेस्ट में 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022:आईपीएल से पहले श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में बस कुछ ही दिन का वक्त बाकी है. आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रिषभ पंत (Rishabh Pant) को रिटेन किया है. इसके साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी भी रिषभ पंत को ही सौंपी है. देखने है कि रिषभ पंत कप्तानी के साथ ही बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं.   

Rishabh Pant ipl उप-चुनाव-2022 ipl-2022 आईपीएल Pant hit fastest 50 in test for India
Advertisment
Advertisment