आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी दसो टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाई है. आईपीएल 2022 के लिए सभी दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों पर जमकर पैसो की बारिश की है. आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं. जिसको बेस प्राइस (Base Price) से कई गुना ज्यादा कीमत पर राजस्थान की टीम ने खरीदा है. आइए जानते हैं इसकी वजह.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रियान पराग (Riyan Parag) को अपनी टीम में शामिल किया है. बड़ी बात यह है कि राजस्थान की टीम ने 30 लाख के बेस प्राइज वाले रियान पराग को तीन करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा है. आईपीएल शुरु होने से पहले हू रियान पराग ने शानदार पारी खेल दी है. रियान पराग की इस पारी को देख राजस्थान की टीम काफी खुश हुई होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली ने क्यों छोड़ी RCB की कप्तानी, सामने आई वजह
रियान पराग (Riyan Parag) ने आज रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के में रोहतक की तरफ से खेलते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के खिलाफ 79 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. रियान पराग (Riyan Parag) की इस पारी से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Sanson) भी काफी खुश हुए होंगे.