क्रिकेट जगत में आईपीएल (Indian Premier League) का इतिहास बहुत पुराना नहीं है, लेकिन IPL के सारे सीजन काफी सुपरहिट रहे हैं. IPL साल 2008 से शुरू हुआ था. आईपीएल का पहला सीजन काफी सुपर हिट रहा है. इस वक्त दुनिया में IPL के काफी फैंस हैं. अगर IPL की टीमों के बारे में बात करें तो अंबानी ग्रुप की IPL टीम मुंबई इंडियंस टीम का अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है. आइये हम आपको बताते हैं कि 2008 से लेकर अबतक 2021 तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने किन कप्तानों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के अबतक 7 कप्तान बने हैं. मुख्यत: 3 ही कप्तान रहे हैं- पहला सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), दूसरा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और तीसरा रोहित शर्मा (Rohit Sharma). हालांकि, मुंबई इंडियंस को बीच-बीच में और भी कप्तान मिले हैं. इनमें शॉन पोलॉक, ड्वेन ब्रावो, रिकी पोंटिंग, किरॉन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा समय कैप्टन रहे हैं. उन्होंने 2013 से लेकर 2021 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है. अगले सीजन यानी IPL- 2022 में भी रोहित शर्मा ही कप्तान बने रहेंगे ये लगभग तय है.
अगर देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कैप्टन रोहित शर्मा को माना जाता है, लेकिन आंकड़े देखें तो पता चलता है कि विनिंग परसेंटेज में शॉन पोलॉक का नाम सबसे आगे है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शॉन पोलॉक ने मुंबई इंडियन के लिए सिर्फ 4 मैचों में ही कप्तानी की है, जिनमें से उन्होंने तीन मैचों में टीम को जीत दिलाई थी. इस हिसाब से शॉन पोलॉक का विनिंग परसेंटेज 75 है.
वहीं, अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वे मुंबई इंडियंस के लिए अबतक 134 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने 134 मैचों में टीम को 79 मैचों में दिलाई है, जबकि 51 मैचों में उन्हें हार का सामना पड़ा है. इस हिसाब से रोहित शर्मा का विनिंग परसेंटेज 60.44 है.
मुंबई इंडियन टीम के कप्तानों की लिस्ट
कैप्टन साल मैच जीत हार ड्रॉ %
हरभजन सिंह 2008-2012 30 14 14 0 50.00
शॉन पोलॉक 2008-2008 04 03 01 0 75.00
सचिन तेंदुलकर 2008-2011 55 32 23 0 58.18
ड्वेन ब्रावो 2010-2010 01 00 01 0 0.00
रिकी पोंटिंग 2013-2013 06 03 03 0 50.00
रोहित शर्मा 2013-2021 134 79 51 4 60.44
किरॉन पोलार्ड 2014-2021 09 05 04 0 55.55
Source : Deepak Pandey