आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. सभी टीमें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डी क़ॉक (Quinton De Kock) सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई नहीं देंगे. अब क्विंटन डी कॉक की जगह आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा के साथ कौन खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतरेगा आइए जानते हैं इसके बारे में.
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टीम के सबसे कीमती खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं. क्योंकि ईशान किशन लेफ्ट हैंड बल्लेबाजी करते हैं. और टीम के कप्तान रोहित शर्मा राइट हैंड बल्लेबाजी करते हैं. उम्मीद है कि लेफ्ट हैंड और राइट हैंड के कॉ़म्बिनेशन के साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से ईशान किशन की जोड़ी सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिख सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्रीति जिंटा को मिला ये खतरनाक ऑलराउंडर,अकेले सब पर भारी
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15 करोड़ 25 लाख की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल के 61 मुकाबलों में ईशान किशन के बल्ले से 1452 रन बनाए हैं. इसके साथ ही आईपीएल (IPL) में ईशान किशन के बल्ले से 9 अर्धशतक भी निकले हैं. देखना है कि आईपीएल 2022 रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी.