आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च को केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन वैसा नहीं दिख रहा है, जिस प्रदर्शन के लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की धारदार गेंदबाजी लगातार जारी है. उनकी गेंदबाजी को देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल (IPL) में भी विकेट लेने का यही लय जारी रखेंगे.
आपको बता दें कि इस वक्त भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) मजबूत स्थिति में हैं. भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में श्रीलंका (Sri Lanka) के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंकाई बल्लोबाजों को ज्यादा परेशान किया है. बुमराह ने श्रीलंका की पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किया है, जबकि दूसरी पारी नें अबतक एक विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में बुमराह की तारीफ तो होना ही है. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन आईपीएल मैचों में भी दिखेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: इन खिलाड़ियों ने टीम को दिया बड़ा झटका,नहीं खेलेंगे मुकाबला!
वहीं प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 15 रन बना पाए थे. वहीं दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 46 रन का योगदान दिया है. रोहित शर्मा का प्रदर्शन वैसा नहीं दिखा है. जिस प्रदर्शन के लिए वो जाने जाते हैं. उम्मीद है कि रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) में पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.