आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आज दोपहर साढ़े तीन बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में है. दोनों टीमें आईपीएल 2022 (IPL 2022) का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 30 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई इंडियंस 16 मुकाबला जीतने में सफल रही है, तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 15 मुकाबला जीत पाई है. अगर मुंबई इंडियंस को आज का मुकाबला जीतना है ये काम करना होगा.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अगर आज का मुकाबला जीतना है तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दिलेरों से बचकर रहना होगा. आज के मुकाबले टॉस की भी अहम भूमिका होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर टॉस जीतते हैं तो पहले गेंदबाजी करना का निर्णय लें. क्योंकि ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बल्लेबाजी मजबूत है, ऐसे में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी.
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jsapreet Bumrah) और टाइमल मिल्स (Timal Mills) को सधी गेंदबाजी करनी होगी. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी लेनी होगी. मध्यक्रम में अनमोल प्रीत सिंह (Anmol Preet Singh) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) को अगर प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में जगह मिलती है तो उनको भी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. तब जाकर मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मात देने में सफल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई की टीम में मैच से पहले हुई इस खिलाड़ी की वापसी!
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिषभ पंत (कप्तान), टिम साइफर्ट, केएस भरत, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया.