आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच जारी है, आईपीएल 2022 के लीग के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब नॉ़क आउट की बारी है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच है. वहीं एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला 25 मई बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच है. आईपीएल के इस सीजन में फॉफ डुप्लेसिस (Faf Du Plesis) की कप्तानी में आरसीबी का सफर शानदार रहा है. आरसीबी (RCB) के इस शानदार सफर में इन तीन खिलाड़ियों की भूमिका अहम रही है. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.
1 शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed): आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शाहबाज अहमद आरसीबी की टीम से खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए हैं. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में शाहबाज अहमद ने 14 मुकाबला खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 119.65 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं. इसके साथ ही चार विकेट भी उन्होंने अपने नाम किया है. शादबाज अहमद आरसीबी के लिए प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.
2 ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell): आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ग्लेन मैक्सवेल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अब तक 11 मुकाबला खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 172.9. 268 रन निकला है. जबकि 6 विकेट भी अपने नाम किया है. आरसीबी (RCB) की जीत में ग्लेन मैक्सवेल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कोहली भी नहीं कर पाए थे ऐसा काम, दोस्त ने कर दिखाया
3 रजत पाटिदार (Rajat Patidar): आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रजत पाटिदार आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. रजत पाटिदार (Rajat Patidar) आईपीएल के इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 133.60 की स्ट्राइक रेट से 163 रन निकला है. रजत पाटिदार भी आरसीबी (RCB) जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई है.