IPL2022 SRH vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 5वें मैच में संजू सैमसन ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी 27 गेंदों की पारी के दौरान चौकों से ज्यादा छक्के लगाए. संजू ने 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने शेन वॉटसन (Shane Watson) का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड बनाया. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने. भुवनेश्वर से पहले यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के नाम था. हरभजन ने आईपीएल की 160 पारियों में 1268 डॉट गेंदें फेंकी थीं. भुवनेश्वर ने 133वीं पारी में ही हरभजन को पीछे छोड़ दिया. भुवनेश्वर के पास अब आईपीएल में 1280 डॉट गेंदें हैं. भुवनेश्वर ने अब तक आईपीएल में 133 मैचों में 25.29 की औसत और 7.29 की इकॉनमी से 143 विकेट लिए हैं.
RR के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने सैमसन
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए अब संजू के नाम 110 छक्के हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम था. वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 105 छक्के लगाए. इस मामले में तीसरे नंबर पर जोस बटलर हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 67 छक्के लगाए हैं. चौथे नंबर पर युसूफ पठान हैं. उनके नाम 61 छक्के हैं. पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए रहाणे ने 53 छक्के लगाए.
2020 के बाद स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने सैमसन
संजू सैमसन 2020 के बाद आईपीएल में स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ 4 छक्के लगाए. उन्होंने 2020 से अब तक स्पिनरों के खिलाफ 26 छक्के लगाए हैं. धवन अब तक 20 छक्के लगा चुके हैं. तीसरे नंबर पर नीतीश राणा 19 छक्कों के साथ हैं. ईशान किशन और ग्लेन मैक्सवेल 17-17 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं.